VIDEO : क्लीन बोल्ड होने के बाद भी नॉटआउट, फील्डिंग टीम ने नहीं की अपील
अंपायरों को अक्सर मैदान पर गलतियां करते हुए देखा गया है और इन गलतियों के चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन ज़रा सोचिए जब गलती फील्डिंग साइड की हो और बल्लेबाज़ के आउट होने के बावजूद
अंपायरों को अक्सर मैदान पर गलतियां करते हुए देखा गया है और इन गलतियों के चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन ज़रा सोचिए जब गलती फील्डिंग साइड की हो और बल्लेबाज़ के आउट होने के बावजूद अगर वो अपील ना करें, तो इसमें किसका कूसूर है।
एक ऐसा ही दृश्य महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग 2021-22 में देखेने को मिला है जहां क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई। क्वींसलैंड की ओपनिंग बल्लेबाज जॉर्जिया वोल क्लीन बोल्ड होने के बाद भी नॉआउट रही।
Trending
ये घटना पहली पारी के 14वें ओवर में घटित हुई जब वोल के क्लीन बोल्ड होने के बाद भी तस्मानिया के किसी भी क्षेत्ररक्षक ने अपील नहीं की। ये घटना दाएं हाथ की तेज गेंदबाज बेलिंडा वाकारेवा की गेंद पर घटित हुई। इस दौरान कमेंटेटरों को ये लगा कि विकेटकीपर के दस्तानों के कारण बेल्स गिरी हैं लेकिन ऐसा नहीं था।
Georgia Voll, dismissed bowled clearly. But, no one appeals & she stays not out. Incredible stuff in #WNCL !! #CricketTwitter pic.twitter.com/3nJAeqUklZ
— Moinak Das (@d_moinak) December 19, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
हालांकि, ये रहस्य तब सुलझा जब बड़े पर्दे पर रिप्ले दिखाए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि,वोल इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सकीं और जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गई।