वेल्लास्वामी वनिता ()
6 अक्टूबर, बेंगलोर (CRICKETNMORE)। भारत की महिला क्रिकेट वेल्लास्वामी वनिता बेंगलोर में नेशनल कैंप के दौरान अभ्यास करते हुए चोटिल हो गई। वेल्लास्वामी वनिता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड, देखकर दिवाने हो जाएगें
दरअसल वेल्लास्वामी वनिता अपने बल्लेबाजी के अभ्यास के समय वो बिना हेलमेट के बल्लेबाजी कर रही थी जिसके बाद एक गेदं उनके चेहरे पर जा लगी। इंस्टाग्राम पर जो फोटो वेल्लास्वामी वनिता ने शेयर की है उसमें उऩ्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि किस्मत अच्छी थी कि केवल छोटा सा कट लगा और जरा सा खून बहा।
Latest Cricket News In Hindi