Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2017 के आयोजन स्थल निर्धारित

लंदन, 8 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले महिलाओं के वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के मैच डर्बीशर, ग्लूस्टेरशर, लिसेस्टरशर,

Advertisement
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2017 के आयोजन स्थल निर्धारित
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2017 के आयोजन स्थल निर्धारित ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2016 • 11:22 PM

लंदन, 8 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले महिलाओं के वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के मैच डर्बीशर, ग्लूस्टेरशर, लिसेस्टरशर, लंदन और सॉमरसेट में खेले जाएंगे।

यह वर्ल्ड कप 26 जून से 23 जुलाई तक चलेगा। इंग्लैंड 1993 के बाद महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 1993 के विश्व कप में इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में हुए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

आईसीसी की महिला क्रिकेट समिति की अध्यक्ष क्लेरे कोनोर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "बीती गर्मियों में इंग्लैंड की मेजबानी में हुई महिलाओं की एशेज श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में जुटी भीड़ ने साबित किया है कि इंग्लैंड में महिलाओं के क्रिकेट के प्रति खेल प्रेमियों का आकर्षण बढ़ा है। हमने एशेज श्रृंखला में स्टेडियमों में भारी भीड़ देखने को मिली और चेम्सफोर्ड और होवे में तो पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा। मीडिया और कारोबारी समूहों का ध्यान इस ओर बढ़ा है।"

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के इवेंट डाइरेक्टर स्टीव एलवर्दी ने कहा, "इंग्लैंड में महिला क्रिकेट इस समय अपने सुनहरे दौर में है और यहां महिला क्रिकेट विश्व कप के आयोजन से निश्चित तौर पर इस ओर खेल प्रेमियों का रुझान और हर स्तर पर महिला क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।" महिला क्रिकेट विश्व कप सिंगल-लीग प्रारूप के तहत खेली जाएगी, जिसमें हर टीम एकदूसरे के खिलाफ खेलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2016 • 11:22 PM

लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जिसमें विजेता दो टीमें 23 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेलेंगी। 28 दिनों तक चलने वाले विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement