Women's World Cup: Indian eves seek to dominate Pakistan ()
डर्बी, 1 जुलाई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ यहां काउंटी ग्राउंड पर रविवार को होने वाले महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम हर विभाग में सवा सेर दिखाई दे रही है। अपने पहले दोनों मैचों में भारत ने चैम्पियन की तरह खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की है।
कप्तान मिताली राज, स्मृति मंधाना और पूनम राउत के रूप में भारत का शीर्ष क्रम इस समय अपने शबाब पर है।
यह तीनों अब तक खेले वर्ल्ड कप के दो मैचों में कुल 480 गेंदों पर 399 रन बना चुकी हैं, जिसमें 42 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में खेले मैच में केवल 107 रन ही बना पाई थी। उसने दो मैचों में कुल 313 रन बनाए हैं।
