Advertisement

महिला एशिया कप : पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी भारतीय टीम

कुआलालम्पुर, 9 जून - अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के अगले मैच में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमें किनरारा अकादमी ओवल मैदान

Advertisement
India vs Pakistan
India vs Pakistan (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jun 09, 2018 • 01:08 AM

गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे के कंधों टीम को शुरुआती सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी। स्पिन भारत की ताकत है। एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव की स्पिन तिगड़ी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्दी समेटने का माद्दा रखती है।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
June 09, 2018 • 01:08 AM

पाकिस्तान की बात की जाए तो कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी बिस्माह मारूफ को बल्ले और गेंद दोनों से बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अहम मैच में उन्हें आगे रहकर टीम का नेतृत्व करना होगा।

Trending

उनके अलावा बल्लेबाजी में सना मीर, निदा दार, मुनीबा अली और नाहिदा खान को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट कटाएगी। हारने वाली टीम को बांग्लादेश और मेजबान मलेशिया के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

टीम :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, अनुजा पाटिल, मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और पूनम यादव।

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, नाहिदा खान, जावेरिया रउफ, नैन आबिदी, जावेरिया खान, सिद्रा नवाज, निदा दार, कायनात इम्तियाज, सना मीर, नशरा संधु, अनम अमीन, नतालिया परवेज, डायना बेग।


IANS

Advertisement


Advertisement