Womens IPL: इन 5 फ्रेंचाइजी ने खरीदी टीम, WPL में दिखेगी अडानी Vs अंबानी की जंग
महिला आईपीएल के लिए 5 टीमें खरीद ली गई हैं। इस साल महिला आईपीएल के पहले सीजन में 5 टीमों के बीच टक्कर होगी। बीसीसीआई को इससे करीब 4770 करोड़ रुपये मिले हैं।
Womens Premier League: बीसीसीआई ने उन पांच टीमों के नामों की भी पुष्टि कर दी है जिन्होंने 2023 महिला आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया है। अहमदाबाद के लिए अडानी ग्रुप ने 1289 करोड़, मुंबई टीम के लिए MI ग्रुप 912 करोड़, आरसीबी 901 करोड़ (बैंगलोर), कैपरी ग्लोबल 757 करोड़ (लखनऊ) और जेएसडब्ल्यू 810 करोड़ (दिल्ली) फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल के लिए टीमें खरीद ली हैं।
BCCI को हुई करोड़ो की कमाई: बीसीसीआई को इन 5 टीमों को बेचने से कुल 4669.99 करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि प्राप्त हुई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी देते हुए ये भी बताया है कि महिलाओं की आईपीएल की शुरुआती बोलियों ने लीग के पहले सीजन में ही 2008 में पुरुषों की आईपीएल फ्रेंचाइजी की बोली को पीछे छोड़ा है।
Trending
WPL के नाम से जाना जाएगा Womens Premier League: इसके साथ ही जय शाह ने बताया कि महिलाओं की इस लीग को Womens Premier League के नाम से जाना जाएगा। इन सभी 5 फ्रेंचाइजी के पास 10 साल के लिए टीमों का मालिकाना हक रहेगा।
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
The combined bid valuation is INR 4669.99 Cr
A look at the Five franchises with ownership rights for #WPL pic.twitter.com/ryF7W1BvHH
जय शाह ने ट्वीट करके दी जानकारी: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'आज का दिन क्रिकेट में एक ऐतिहासिक दिन है। उद्घाटन WPL की टीमों की बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। विजेताओं को बधाई, हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपये प्राप्त किए। WPL महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा।'
The @BCCI has named the league - Women's Premier League (WPL). Let the journey begin....
— Jay Shah (@JayShah) January 25, 2023
Also Read: Womens T20 World Cup: इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, लिस्ट में शामिल है 1 भारतीय खिलाड़ी
मार्च में WPL होने की है संभावना: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह टूर्नामेंट इस साल मार्च के महीने में 4 से 26 मार्च के बीच कराया जा सकता है। हालांकि, अभी Womens IPL को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी भी होनी है। Womens Premier League के पहले सीजन में 22 मैच होने की संभावना है।