बीसीसीआई ने की Women’s Premier League 2023 की तारीखों की घोषणा,ऑक्शन में होंगी कुल 409 खिलाड़ी शामिल
वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023 Auction) का पहला सीजन 4 से 26 मार्च 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मंगलवार (7 फरवरी) को इसकी आधिकारिक घोषणा की।...
वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023 Auction) का पहला सीजन 4 से 26 मार्च 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मंगलवार (7 फरवरी) को इसकी आधिकारिक घोषणा की। टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका आयोजन ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
इसके अलावा बीसीसीआई ने ऐलान किया कि वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला प्लेयर ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। जिसमें खुल 409 खिलाड़ी शामिल होंगे। ऑक्शन के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने नामांकन किया था, इसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें 8 एसोसिएट देशों के हैं।
Trending
पांच टीमों में कुल 90 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के हैं।
409 players will go under the hammer at the WPL auction#WIPL Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #CricketTwitter #BCCI pic.twitter.com/Wkt1fvbRxM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 7, 2023
इस ऑक्शन में टॉप बेस प्राइस 50 लाख रुपये हैं, जिसमें 24 खिलाड़ी हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मधाना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा 50 लाख के बेस प्राइस के ब्रैकेट में हैं। इसके अलावा 13 विदेशी खिलाड़ी इस 50 लाख के ब्रेस प्राइस ब्रैकेट में हैं, जिसमें एलिसे पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिआंड्रा डॉटिन प्रमुख हैं। इसके अलावा 30 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये हैं।
ऑक्शन भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
वुमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन से जुड़ी जरूरी बातें
1.ऑकशन में 90 खिलाड़ी तक बिक सकते हैं औऱ हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये का पर्स होगा।
2. हर टीम कम से कम 15 खिलाड़ियों को और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों को खरीद पाएंगी।
3. टीमें सात विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं, जिसमें एक खिलाड़ी एसोसिएट देश की होगी।
4. टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को रख सकेंगी, जिसमें एक एसोसिएट देश की खिलाड़ी होगी।
5. वुमेंस प्रीमियर लीग में अहमदबाद, मुंबई,बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ की टीमें हिस्सा लेंगी।