बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को महिला टी-20 चैलेंज ( Women's T20 Challenge) के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीन महिला टीमें - सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी की कमान भारत की तीन शानदार बल्लेबाजों को सौंपी गई है। बीसीसीआई ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सुपरनोवाज की कमान दी गई है तो वहीं ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बनाया गया है। भारत की सबसे सफल महिला कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को वेलोसिटी की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है।
इसमें भारत की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इन सभी देशों के अलावा थाईलैंड की नाथाकन चानथाम भी इसमें हिस्सा लेंगी और वह इस टूर्नार्मेंट में खेलने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बनेंगी।