वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के 15वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने अमेलिया केर (Amelia Kerr) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और जॉर्जिया प्लिमर (Georgia Plimmer) के अर्धशतक की मदद से श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला गया था।
यह श्रीलंका की इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है। वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और एक में हार मिली है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। हर्षिता समरविक्रमा ने 29 गेंद में एक चौके की मदद से 18 रन बनाये। अट्टापट्टू और हर्षिता ने दूसरे विकेट के लिए 48(60) रन जोड़े। नीलाक्षी डी सिल्वा 11 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रही। लेग कास्पेरेक और अमेलिया केर ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये।