वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक (Karishma Ramharack) और कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद दिया।
ये वेस्टइंडीज की इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में दूसरी जीत है। वो सिर्फ एक मैच हारा है। वहीं बांग्लादेश की तीन मैचों में ये दूसरी हार है। उन्होंने एक ही मैच जीता है।
13वें मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांगे। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39(44) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। दिलारा अख्तर ने 18(19) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े। शोभना मोस्तरी ने 22 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट करिश्मा रामहरैक ने अपनी झोली में डालें। 2 विकेट अफी फ्लेचर लेने में कामयाब रही। कप्तान हेले मैथ्यूज को एक विकेट मिला।