Advertisement
Advertisement
Advertisement

Womens T20 WC, 2024: रेणुका ने दिखाया स्विंग का कमाल, लगातार दो गेंदों में मूनी और जॉर्जिया को किया आउट, देखें Video

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में रेणुका सिंह ने लगातार दो गेंदों में बेथ मूनी और जॉर्जिया वेयरहैम को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़े झटके दे दिए।

Advertisement
Womens T20 WC, 2024: रेणुका ने दिखाया स्विंग का कमाल, लगातार दो गेंदों में मूनी और जॉर्जिया को किया
Womens T20 WC, 2024: रेणुका ने दिखाया स्विंग का कमाल, लगातार दो गेंदों में मूनी और जॉर्जिया को किया (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 13, 2024 • 08:28 PM

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने लगातार दो गेंदों में बेथ मूनी (Beth Mooney) और जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़े झटके दे दिए। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 13, 2024 • 08:28 PM

पारी का तीसरा ओवर करने आयी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका ने चौथी गेंद लेंथ पर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद बाहर गयी। मूनी ने इस गेंद पर काफी तेजी से प्रहार किया और बैकवार्ड पॉइंट पर मारा। उस जगह आगे की ओर खड़ी राधा यादव ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए एक अच्छा लौ कैच पकड़ा। मूनी 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गयी। 

Trending

5 वीं गेंद  रेणुका ने फुल डाली जो अंदर की तरफ स्विंग हुई। वेयरहैम इस गेंद को अच्छे से नहीं पढ़ पायी। वहीं गेंद उनके फ्रंट पैड पर जाकर लग गयी। इंडिया के खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने टाइम लिया लेकिन अपनी उंगली खड़ी कर दी। वेयरहैम ने भी नॉन स्ट्राइकर पर खड़ी ग्रेस हैरिस से बातचीत की और DRS नहीं लिया। इस तरह रेणुका को दूसरी गेंद पर विकेट मिला गया और वेयरहैम गोल्डन डक पर आउट हो गयी। 

ऑस्ट्रेलिया की स्टैंड इन कप्तान मैकग्राथ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, बोर्ड पर स्कोर बनाएंगे। यह यहां तीसरा गेम है, पिछले गेम की तुलना में यह थोड़ा बेहतर सतह जैसा दिखता है। हमने  प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये है।"

इंडिया वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट, डार्सी ब्राउन।

Advertisement

Advertisement