वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने लगातार दो गेंदों में बेथ मूनी (Beth Mooney) और जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़े झटके दे दिए। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का तीसरा ओवर करने आयी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका ने चौथी गेंद लेंथ पर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद बाहर गयी। मूनी ने इस गेंद पर काफी तेजी से प्रहार किया और बैकवार्ड पॉइंट पर मारा। उस जगह आगे की ओर खड़ी राधा यादव ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए एक अच्छा लौ कैच पकड़ा। मूनी 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गयी।
HERE WE GO! #RenukaSingh takes to back wickets of #Australia's #BethMooney and #GeorgiaWareham!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2024
LIVE NOW #WomensWorldCupOnStar #INDvAUS only on Star Sports Network. pic.twitter.com/rGY9Z5v8EN
5 वीं गेंद रेणुका ने फुल डाली जो अंदर की तरफ स्विंग हुई। वेयरहैम इस गेंद को अच्छे से नहीं पढ़ पायी। वहीं गेंद उनके फ्रंट पैड पर जाकर लग गयी। इंडिया के खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने टाइम लिया लेकिन अपनी उंगली खड़ी कर दी। वेयरहैम ने भी नॉन स्ट्राइकर पर खड़ी ग्रेस हैरिस से बातचीत की और DRS नहीं लिया। इस तरह रेणुका को दूसरी गेंद पर विकेट मिला गया और वेयरहैम गोल्डन डक पर आउट हो गयी।