Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ना केवल 2020 के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी बल्कि दक्षिण अफ्रीका में एक कदम आगे बढ़कर वर्ल्डकप जीतने पर फोकस करेगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इन तीन खिलाड़ियों की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकती है। मालूम हो कि टीम इंडिया को Womens T20 World Cup में अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
हरलीन देओल: टीम इंडिया की युवा उभरती हुई खिलाड़ी हरलीन देओल में कूट-कूटकर प्रतिभा भरी है इस बात से बिल्कुल भी इन्कार नहीं किया जा सकता। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हरलीन का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। हरलीन देओल ने अब तक भारत के लिए 18 टी20 मैचों में 15.50 की औसत और 91.62 के स्ट्राइक रेट से महज 186 रन बनाए हैं।
यास्तिका भाटिया: 22 साल की मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी यास्तिका भाटिया का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर की चिंता बढ़ा सकता है। यास्तिका भाटिया ने अब तक भारत के लिए 10 टी20 मैचों में 15.60 की औसत और 86.80 के स्ट्राइक रेट से महज 125 रन बनाए हैं।