Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला टी-20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिखा कमाल !

26 फरवरी। कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 39) और जवेरिया खान (35) की बेहतरीन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को यहां मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 26, 2020 • 20:43 PM
महिला टी-20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, इनपाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिखा
महिला टी-20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, इनपाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिखा (twitter)
Advertisement

26 फरवरी। कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 39) और जवेरिया खान (35) की बेहतरीन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को यहां मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। पाकिस्तानी की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है और वह ग्रुप-बी में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज की दो मैचों में यह पहली हार है और टीम है दो अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से मारूफ ने 37 गेंदों पर चार चौके और जवेरिया ने 28 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके अलावा मुनीबा अली ने 25 और निदा डार ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। जवेरिया को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वेस्टइंडीज की ओर से एफी फ्लेचर और कप्तान स्टेफनी टेलर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान टेलर और शेमानी कैम्पबैल ने 43-43 रन बनाए। उनके अलावा ली एन किबी ने 16 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए एमन अनवर, निदा डार और डायनो बैग ने दो-दो जबकि अनम अमीन ने एक विकेट हासिल किए।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement