Smriti Mandhana Injury Update: महिला टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है। रविवार 12 फरवरी 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना का खेलना संदिग्ध लग रहा है। स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में लगी चोट लगी थी जिससे वो अब तक उबर नहीं सकी हैं। स्मृति मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस भी चिंता का विषय है।
आईसीसी से जुड़े एक सूत्र ने स्मृति मंधाना की फिटनेस और उनकी उपलब्धता को लेकर बोलते हुए कहा, ‘स्मृति को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। अब तक नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या आने वाले मैचों में खेल पाएंगी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो नहीं खेल पाएंगी इस बात में कोई शक नहीं है।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थीं और केवल तीन गेंदों तक ही वो मैदान पर टिक सकी थीं। 26 साल की इस खिलाड़ी ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे वॉर्म-अप मैच को मिस किया था जिसे टीम इंडिया ने जीतने में कामयाबी पाई थी।