Womens World Cup 2022: टीम इंडिया आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। साउथ अफ्रीका ने विश्वकप के 28वें मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से शिकस्त देते ही करोड़ो भारतीयों का सपना चकनाचूर कर दिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद जहां एक ओर भारतीय फैंस और महिला क्रिकेटर गम में डूब गईं वहीं दूसरी तरफ इस मैच पर पैनी नजर बनाए हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम के खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई। एक तरफ टीम इंडिया हारी और दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम की रिएक्शन देखने लायक था। जैसे ही मैच की अंतिम गेंद फेंकी गई और ये तय हो गया कि टीम इंडिया हार गई है वैसे ही वेस्टइंडीज की महिला टीम खिलाड़ी चिल्ला- चिल्लाकर जश्न मनाने लगीं। वेस्टइंडीज टीम के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि वेस्टइंडीज टीम का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा पाना वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं रहने वाला है। वहीं अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है।
West Indies women's team reaction on South Africa win against India. pic.twitter.com/NdwSmMGHpq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2022