LIVE मैच में निकले हरमनप्रीत कौर के आंसू, स्मृति मंधाना ने गले से लगाया, देखें Video
World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया महिला विश्व कप का 28वां मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन विकेटों से जीत लिया है।
महिला विश्व कप 2022 न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है, यहां रविवार को टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन विकेटों से जीत लिया है। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम की स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपारटमेंट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। इस मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा विकेट हासिल किया और सलामी बल्लेबाज़ Laura Wolvaardt को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। Laura का विकेट चटकाने के बाद हरमनप्रीत कौर अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर सकी और लाइव मैच में उनकी आंखें छलक उठी।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 275 रनों का टारगेट रखा। इस दौरान टीम की स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर ने चार चौकों की मदद से 48 रनों की शानदार पारी खेली।
Trending
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरमनप्रीत का जलवा यहीं पर खत्म नहीं हुआ और जब वह फील्डिंग करने उतरी तब उन्होंने अपनी चीते जैसी फुर्ती से साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। दरअसल कौर ने सलामी बल्लेबाज Lizelle Lee को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था। बैटिंग और बॉलिंग से काम करने के बाद हरमनप्रीत ने इस विश्वकप में पहली बार गेंदबाज़ी में भी हाथ अजमाया, जिसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी विकेट यानि Laura Wolvaardt की पारी को 80 रनों पर रोका।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला और इस मैच का सबसे बड़ा विकेट हासिल करने के बाद हरमनप्रीत कौर काफी भावुक नज़र आई, जिस वज़ह से उनकी आंखें भी भर आई थी। यही कारण था कि टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने उन्हें गले से लगा लिया। इन सभी घटनाओँ के बीच कैमरा मैन ने इस इमोशनल वीडियो को कैद कर लिया था और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने मैच में तीन रन आउट और दो विकेट हासिल किए हैं।
After that wicket, Harman was in tears and was consoled by Smriti.
— Krithika (@krithika0808) March 27, 2022
This is what it meant to her.#CWC22 #CricketTwitter pic.twitter.com/rrKJxRRGew