Icc women world cup
टेंशन में थे मिचेल स्टार्क, वर्ल्ड कप फाइनल में पत्नी का शतक पूरा होते देख आ गई चेहरे पर मुस्कान, देखें VIDEO
Alyssa Healy and Mitchell Starc: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी वूमेन वर्ल्ड के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ Alyssa Healy ने शानदार शतकीय पारी खेली है, जिसकी खास बात यह है कि उन्होंने अपने देश के लिए यह कारनाम अपने पति और दिग्गज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की मौजूदगी में किया। यहीं कारण है अब एलिसा हिली के शतक की खुशी में चार चंद लग चुके हैं और उनके शतक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिचेल स्टार्क वूमेन वर्ल्ड के फाइनल में अपनी पत्नी एलिसा हिली और ऑस्ट्रेलिया टीम को सपोर्ट करने न्यूजीलैंड पहुंचे हैं। मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल स्टार्क थोड़े सीरियस और चिंतित नज़र आए। दरअसल, इस ओवर में उनकी धर्म पत्नी एलिसा हिली 99 पर बल्लेबाज़ी कर रही थी और उन्हें फाइनल में शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी। यहीं वज़ह थी कि मिचेल स्टार्क उस समय थोड़े चिंतित थे।
Related Cricket News on Icc women world cup
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 1 week ago