ICC Women’s World Cup: पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, रोमांचक मैच में 6 रन से जीती साउथ अफ्रीका
ICC Women's World Cup 2022: बे ओवल में यहां पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका ने छह रन से जीत दर्ज की। बल्लेबाज वोल्वार्डट की अर्धशतकीय 75 रन की पारी और कप्तान सुने लुस की 62
ICC Women's World Cup 2022: बे ओवल में यहां पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका ने छह रन से जीत दर्ज की। बल्लेबाज वोल्वार्डट की अर्धशतकीय 75 रन की पारी और कप्तान सुने लुस की 62 रन की पारी की बदौलत टीम ने दूसरी बार जीत हासिल की। वहीं, टीम की गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने भी अहम योगदान देते हुए तीन विकेट चटकाए। पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है।
Trending
टॉस जीतकर पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली लंबी पारी नहीं खेल पाई, वे दो रन बनाकर गेंदबाज फातिमा सना के ओवर में कैच थमा बैठीं। वहीं, दूसरी ओर पिच पर मौजूद वोल्वार्डट ने 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान तीसरी बल्लेबाज तजमीन भी दो रन ही बना सकी और गेंदबाज डायना बेग के ओवर में आउट हो गई। लेकिन, वोल्वार्डट और सुने लुस के बीच 89 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और वोल्वार्डट 75 रन बनाकर फातिमा के ओवर में आउट हो गईं।
पाक की टीम की ओर से गेंदबाज फातिमा सना और फातिमा ने 3-3 विकेट चटकाए, जिसमें फातिमा सना ने ली (2), सुने लुस (62) और तृषा चेट्टी (31) का विकेट झटका। वहीं, फातिमा ने लौरा वोल्वार्डट (75), मिग्नॉन डू प्रीज (0) और मारिजने कैप (7) का विकेट चटकाया। टीम की गेंदबाज डायना बैग और नायसरा संधु ने 1-1 विकेट झटका। इस तरह पूरी टीम के सहयोग से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 223 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी विरोधी टीम को 224 रन का लक्ष्य दिया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पर गेंदबाजों ने अपना दबाव बनाए रखा और 49.5 ओवर में ही ऑलआउट कर 217 रन पर उन्हें रोक दिया। इस दौरान गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने तीन विकेट झटके, जिसमें सिदरा अमिन (12), कप्तान मारूफ (0) और डायना बेग (13) का विकेट शामिल है।
Third consecutive loss for Pakistan in Women's World Cup!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 11, 2022
.
.#Cricket #CWC #Pakistan #SAwvPAKw pic.twitter.com/D8efij341w
वहीं, गेंदबाज अयाबोंगा खाका और मारिजने कैप ने 2-2 विकेट हासिल किए। खाका ने सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान (40) और फातिमा सना (9) को आउट किया। मारिजने कैप ने आलिया (0) और सिदरा नवाज (11) को वापस पवेलियन भेजा।
गेंदबाज मसाबाता क्लास ने भी एक विकेट का योगदान किया, जिसमें ओमैमा सोहेल का विकेट शामिल है। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 104 गेंदों में सात चौके लगाकर 65 रन बनाए। उनके साथ निडा डार ने भी अहम योगदान दिया, उन्होंने भी 72 गेंदों में एक छक्का और दो चौके के साथ 55 रन की पारी खेली और खाका के ओवर में रन आउट हो गईं।
संक्षिप्त स्कोर:
साउथ अफ्रीका : 223/9 (लौरा वोल्वार्डट 75, सुने लुस 62, क्लो ट्रायोन 31, तृषा चेट्टी 31; फातिमा सना 3/43, गुलाम फातिमा 3/52)।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
पाकिस्तान : 217/10 (ओमैमा सोहेल 65, निडा डार 55, शबनीम इस्माइल 3/41, अयाबोंगा खाका 2/43)।