Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली का बयान, न्यूजीलैंड टीम के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर रहना मंजूर है !

20 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बुधवार को यहां भारतीय दूतावास का दौरा किया। इस अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 20, 2020 • 13:13 PM
विराट कोहली का बयान, न्यूजीलैंड टीम के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर रहना मंजूर है ! Images
विराट कोहली का बयान, न्यूजीलैंड टीम के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर रहना मंजूर है ! Images (twitter)
Advertisement

20 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बुधवार को यहां भारतीय दूतावास का दौरा किया। इस अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की बात की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने यह बात कही है।

कोहली ने कहा, "भारतीय उच्चायोग आना हमेशा खास रहता है क्योंकि हमें यहां भारत से आए कई लोगों से मिलने का मौका मिलता है।"

उन्होंने कहा, "हमने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर बातें सुनी हैं और मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकता। मुझे लगता है कि अगर हमें टेस्ट रैंकिंग में किसी टीम के साथ अपना स्थान शेयर करना पड़े तो वह न्यूजीलैंड की ही टीम होगी।"
कोहली ने साथ ही कहा, "हम उस स्टेज पर हैं, जहां हर टीम हमें हराना चाहती है और न्यूजीलैंड भी इससे अलग नहीं है।"


Cricket Scorecard

Advertisement