Virat Kohli (Twitter)
साउथम्प्टन, 2 जून (CRICKETNMORE)| वर्ल्ड कप में यहां पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंगूठे पर चोट लगी।
कोहली को शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे पर आइस पैक लगाकर मैदान से बाहर जाते देखा गया। हालांकि, आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय कप्तान की चोट गंभीर नहीं है और बुधवार को वे साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार हैं।
इससे पहले, भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी स्थिति का जायजा लिया।