हवा में धीमी गेंद करने पर काम कर रहा हूं: अक्षर
राजकोट, 2 मई (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सत्र की पहली हैट्रिक लेने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने सोमवार को कहा कि उन्हें हवा में धीमी गेंद करने का पुरस्कार मिला है।
राजकोट, 2 मई (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सत्र की पहली हैट्रिक लेने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने सोमवार को कहा कि उन्हें हवा में धीमी गेंद करने का पुरस्कार मिला है। गुजरात लायंस के खिलाफ रविवार को हुए मैच में अक्षर ने पांच गेंदों में चार विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़ दी थी। अक्षर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही पंजाब ने गुजरात को 23 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। पंजाब के 155 रनों का पीछा करते हुए गुजरात की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद महज 131 रन ही बना सकी थी।
पटेल ने अपने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
Trending
एक वेबसाईट ने पटेल के हवाले से लिखा है, "आईपीएल से पहले, मैं अपनी फ्लाइट पर काम कर रहा था। मैं हवा में धीमी गेंद करने की कोशिश कर रहा था ताकि बल्लेबाज जब आगे बढ़े तो मैं ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद कर सकूं और उसे बल्लेबाज को हवा में मात दे सकूं।"
उन्होंने कहा, "अधिकतर बल्लेबाज मेरी गेंद पर क्रिज में रहकर कट शॉट खेलते हैं। इसलिए मैं इस पर काम कर रहा हूं और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहता हूं।"
पटेल ने कहा कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है और जीत ने इसे और ज्यादा खास बना दिया है।
उन्होंने कहा, "यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं जो मैंने आईपीएल के सातवें संस्करण में किया था। मैं सही जगह पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं इसी के कारण मुझे पहले सफलता मिली थी।"
उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी हैट्रिक नहीं ली। हमें विकेटों की जरूरत थी। हम सभी का मानना था कि हमें पटरी पर लौटने के लिए एक जीत की जरूरत है। अब हमारा मनोबल अच्छा है और टीम में आत्मविश्वास है।"