Advertisement

विश्व क्रिकेट समिति ने ‘मांकडिंग’ के नियम को बदलने से किया इनकार

विश्व क्रिकेट समिति ने ‘मांकडिंग’ के नियम को बदलने से इनकार कर दिया है। समिति ने कहा कि उसे लगता है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 25, 2015 • 07:56 AM
विश्व क्रिकेट समिति ने ‘मांकडिंग’ के नियम को बदलने से किया इनकार Images
विश्व क्रिकेट समिति ने ‘मांकडिंग’ के नियम को बदलने से किया इनकार Images ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.) । विश्व क्रिकेट समिति ने ‘मांकडिंग’ के नियम को बदलने से इनकार कर दिया है। समिति ने कहा कि उसे लगता है कि बल्लेबाजों को ‘मांकडिंग’ से आउट होने से बचने के लिये क्रीज के अंदर ही बने रहना चाहिए और समय से पहले क्रीज से नहीं हटना चाहिए। बता दें कि यह नियम नॉन स्ट्राइकर छोर वाले बल्लेबाज को रन आउट करने की अनुमति देता है।

एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति ने यहां अपनी दो दिवसीय बैठक समाप्त की, जिसमें सभी का मानना था कि इस नियम में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है। विश्व क्रिकेट समिति की अध्यक्षता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रियरली ने की जिसमें स्टीव वॉ, राहुल द्रविड़, एंड्रयू स्ट्रास और शॉन पोलाक शामिल थे। पैनल ने कहा कि नान स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट करना खेल के नियम के खिलाफ नहीं था।

Trending


एमसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि विश्व क्रिकेट समिति ने मई में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई वनडे श्रृंखला में जोस बटलर के आउट होने के संदर्भ में नॉन स्ट्राइकर छोर के बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधित नियम का आकलन किया। सभी इस बात पर स्पष्ट थे कि नियम में किसी भी बदलाव की जरूरत नहीं है। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने तब श्रीलंकाई गेंदबाज सचित्रा सेनानायके की बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने की आलोचना की थी। हालांकि पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इस पर कुक से सहमत नहीं थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS