आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। ये अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में किया गया तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान से 5वें पायदान पर पहुंच गयी है। वहीं श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है।
अफगानिस्तान ने अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 3 में जीत और 3 में हार मिली है। वो पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर आ गयी है। उनके 6 पॉइंट्स और नेट रनरेट -0.718 है। पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज श्रीलंका ने अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 4 में हार मिली है। उनके 4 पॉइंट्स है और नेट रनरेट -0.275 है। भारत 6 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गया है। उनके 12 पॉइंट्स और नेट रनरेट +1.405 है।
Afghanistan moves to No.5 now....!!! pic.twitter.com/1N277liDpk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2023
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर क्विंटन डी कॉक मौजूद है। उन्होंने 6 मैच खेले है और 71.83 के औसत से 431 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक देखने को मिले है। 6 मैचों में 68.83 के औसत से 413 रन के साथ डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है।