आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद पर आउट हो गए। स्टोक्स मेगा इवेंट में अपना पहला मैच यादगार बनाने में नाकाम रहे। इस मैच में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा के बीमार होने की वजह से एडेन मार्करम टीम को लीड कर रहे है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 399 रन टांगे।
पारी का 9वां ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रबाडा ने बेन स्टोक्स को पहली गेंद फुल स्टंप की ओर डाली। स्टोक्स ने इस गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन रबाडा को ही कैच थमा बैठे। इस मैच में ये धाकड़ ऑलराउंडर मात्र 8 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये। उन्होंने 67 गेंद में 12 चौको और 4 छक्कों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। मार्को यानसेन ने 42 गेंद में 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।