वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील (Saud Shakeel) के अर्धशतकों की मदद से नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाया। मैच हारने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक है।
स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि, "यह थोड़ा निराशाजनक है। सबसे पहले, हमने अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग की। हमने सोचा कि जब हमारा स्कोर 120 पर 2 विकेट था हम जीत सकते है। हमारे बहुत से बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी करते हैं। डी लीडे तीनों विभागों में एक क्वालिटी क्रिकेट हैं। (बास डी लीडे) उनकी पारी कमाल की थी, बस उनके साथ किसी की जरूरत थी। वैन बीक से बात नहीं हुई, देखना होगा कि वह कहां है। यह एक ऐसा मैच है जो दूर हो गया। हम जानते हैं कि उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने विकेट लिये जिससे हम पीछे रह गये।"
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने क्रमशः 68(52) और 68(75) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इन दोनों ने 120 (114) रन जोड़े। इन दोनों के अलावा मोहम्मद नवाज ने 39(43) और शादाब खान ने 32(34) रन का योगदान दिया। नवाज और शादाब ने 64 (70) रन की साझेदारी निभाई। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डाले। 2 विकेट कॉलिन एकरमैन ने लिया। आर्यन दत्त, लोगान वैन बीक और पॉल वैन मीकेरेन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।