Advertisement

World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से किया लगभग बाहर, जानें टॉप 4 में कैसे बना सकती है जगह

वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap November 09, 2023 • 20:35 PM
World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से किया लगभग बाहर, जानें टॉप 4 में कैसे
World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से किया लगभग बाहर, जानें टॉप 4 में कैसे (Image Source: Google)
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। अभी तक सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड का सामना सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हो सकता है। वहीं पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग न के बराबर है।

अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचना चाहता है तो उसे 11 नवंबर को इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 284 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम करना होगा जोकि असम्भव सा लगता है। वहीं अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे कल साउथ अफ्रीका को 438 रन के विशाल अंतर से हराना होगा। 

Trending


पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवरों में 171 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। महीश तीक्षणा ने 91 गेंद में 3 चौको की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए। मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन और रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। टिम साउदी एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने मैच को 23.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर और 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। डेवोन कॉनवे ने 42 गेंद में 9 चौको की मदद से 45 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 31 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। रचिन रविंद्र ने 34 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। कॉनवे और रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 86 (74) रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट एंजेलो मैथ्यूज ने हासिल किये। एक-एक विकेट महीश तीक्षणा और दुष्मंथा चमीरा को मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement