World Cup 2023, PAK vs NED Preview: जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, कब और कहाँ खेला जाएगा (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच कल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालाँकि, 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में रनर अप रहते हुए नीदरलैंड की टीम ने मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में हल्के में नहीं लिया जा सकता।
हेड टू हेड: PAK vs NED
वनडे प्रारूप की बात की जाए तो दोनों टीमों की अभी तक 6 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से सभी मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। पाक टीम ने पिछले साल तीन मैचों की वनडे सीरीज में डच टीम का क्लीन स्वीप किया था। वहीं तीन मैच पाक ने आईसीसी टूर्नामेंटों में जीते है।