आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 17 भारत और बांग्लादेश के बीच कल महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश ने एक में जीत और 2 में हार का स्वाद चखाया है। इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड्स बनाते हुए नजर आ सकते है। तो हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
1- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17859 दर्ज है। उन्हें 18000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 141 रनों की जरूरत है। वो जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखकर लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ वो ये रेकॉर्ड बना सकते है।
2- अगर कल के मैच में युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिलता है तो वो वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर सकते है। इस आंकड़े को छूने के लिए उन्हें 67 रन की जरुरत है।