आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवरों में 212 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
पारी का 24वां ओवर करने आये तबरेज़ शम्सी ने चौथी गेंद छोटी गेंद जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से निकली। मैक्सवेल ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद लेग स्टंप से जा टकराई। मैक्सवेल मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। शम्सी ने इसके बाद जिस तरह का जश्न मनाया वो काबिलेतारीफ है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवरों में 212 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर के बल्ले से निकले। उन्होंने 116 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 48 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। उन्होंने और मिलर ने 95 (113) रन की साझेदारी निभाई। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 39 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये। कोएत्ज़ी और मिलर ने 53 (76) रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने झटके। ट्रैविस हेड और जोश हेज़लवुड ने 2-2 विकेट लिए।