Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का वार्म अप मैच हुआ रद्द, स्टार्क ने छोड़ी छाप

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच 2023 के 5वां मैच बारिश का करण रद्द हो गया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap September 30, 2023 • 22:52 PM
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का वार्म अप मैच हुआ रद्द, स्टार्क ने छोड़ी छाप
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का वार्म अप मैच हुआ रद्द, स्टार्क ने छोड़ी छाप (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच 2023 के 5वां मैच बारिश का करण रद्द हो गया। आज सुबह से ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में लगातार बारिश हो रही थी इस वजह से मैच 23-23 ओवर का करना पड़ गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाये। उन्होंने 55(42) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन का योगदान दिया। एलेक्स केरी ने 25 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, बास डी लीडे और लोगान वैन बीक ने हासिल किये। एक विकेट शारिज़ अहमद  झोली में डाला। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम का स्कोर जब 14.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर 84 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रद्द करना पड़ा। मैच जब रोका गया नीदरलैंड की तरफ से सबसे कॉलिन एकरमैन 37 गेंद में 3 चौको की मदद से 31 रन बनाकर खेल रहे थे। वो टीम के टॉप स्कोरर थे। उनके अलावा लोगान वैन बीक 9(9) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट मिचेल, सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को मिला। 

नीदरलैंड (बल्लेबाजी-12, फील्डिंग-12) की टीम: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, लोगान वैन बीक, रयान क्लेन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, कॉलिन एकरमैन, साकिब ज़ुल्फ़िकार, बास डी लीडे। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (बल्लेबाजी-13, फील्डिंग-13): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़ाम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, सीन एबॉट। 


Cricket Scorecard

Advertisement