लंदन, 27 मई | आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि अगले महीने से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम को विश्व कप के अनुभव से फायदा होगा। आस्ट्रेलिया मौजूदा विश्व विजेता है, इसी कारण वह इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी की बड़ी दावेदार भी मानी जा रही है।
आईसीसी की वेबसाइट ने हेड के हवाले से लिखा है, "टूर्नामेंट में कुछ मजबूत टीमें हैं। हमने विश्व कप में अच्छी क्रिकेट खेली थी। जो अनुभव हमें वहां से मिला था और जो मिल रहा है उससे हमें फायदा होगा।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने कहा, "पहले मैच में हम आत्मविश्वास के साथ जाएंगे। हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी क्योंकि पिछले 12 महीनों में हम अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाए हैं।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप