वर्ल्ड कप क्वालीफायर: प्रजापति के शतक पर विलियम्स का शतक पड़ा भारी, ZIM ने OMAN को सुपर 6 में 14 रन से दी मात
ज़िम्बाब्वे ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में सुपर 6 के पहले मैच में सीन विलियम्स के शतक की मदद से ओमान को 14 रन से हरा दिया।
ज़िम्बाब्वे ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में सुपर 6 के पहले मैच में सीन विलियम्स (Sean Williams) के शतक की मदद से ओमान को 14 रन से हरा दिया। इस मैच में ओमान की तरफ से सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) ने भी शतकीय पारी खेली थी लेकिन वो जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 332 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 103 गेंद में 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 142 रन की शतकीय पारी खेली। ये टूर्नामेंट में उनका तीसरा शतक है। उनके अलावा ल्यूक जोंग्वे ने 28 गेंद में 4 चौको की मदद से नाबाद 43 रन का योगदान दिया। वहीं सिकंदर रजा ने 49 गेंद में 6 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। विलियम्स ने उनके साथ 102 (94) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट फैयाज बट ने लिए। वहीं बिलाल खान, कलीमुल्लाह और कप्तान जीशान मकसूद को एक-एक विकेट मिला।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 318 रन ही बना पाने में सफल हो सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कश्यप प्रजापति ने बनाये। उन्होंने 97 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं अयान खान ने 43 गेंद में 5 चौको की मदद से 47 रन का योगदान दिया। इसके अलावा आकिब इलियास ने 61 गेंद में 5 चौको की मदद से 45 रन की पारी खेली। इलियास और प्रजापति ने 83 (99) रन की साझेदारी निभाई थी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदई चतारा ने लिए। उसके अलावा 2 रिचर्ड नगारवा और एक विकेट रजा लेने में सफल रहे।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेसली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
ओमान की प्लेइंग इलेवन: कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, शोएब खान, अयान खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), फैयाज बट, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।