आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर 6 के दूसरे मैच में श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के अर्धशतक और महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) की शानदार गेंदबाजी की मदद से नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 213 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन धनंजय डी सिल्वा ने बनाये। उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने ने 51 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 33 रन का योगदान दिया। वहीं महीश तीक्ष्णा ने 47 गेंद में एक चौके की मदद से 28 रन बनाये। सिल्वा ने तीक्ष्णा के साथ 77 (78) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट बास डी लीडे और लोगान वैन बीकने लिए। उनके अलावा 2 विकेट साकिब जुल्फिकार को मिले। वहीं एक -एक विकेट रयान क्लेन और आर्यन दत्त को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 40 ओवर में 192 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाये। उन्होंने 68 गेंदों में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्ले बर्रेसी ने 50 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा बास डी लीडे ने 53 गेंद में 3 चौको की मदद से 41 रन बनाये। इन दोनों ने 77 (80) रन की साझेदारी निभाई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट महीश तीक्ष्णा ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट वानिंदु हसरंगा अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे। इसके अलावा एक-एक विकेट लाहिरू कुमारा, दासुन शनाका और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिला।