ऋषभ पंत का आया ऐसा दिल जीतने वाला बयान, वर्ल्ड कप में शामिल ना होने का दर्द तो था ही लेकिन.. Images (Twitter)
23 अप्रैल। ऋषभ पंत (नाबाद 78) और शिखर धवन (54) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
दिल्ली की जीत में ऋषभ पंत हीरों बने और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे भी गए। ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि यकिनन उनके मन में वर्ल्ड कप सिलेक्शन को लेकर बात चल रही थी।
इसके अलावा पंत ने कहा कि वर्ल्ड कप में चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था। लेकिन जब वर्ल्ड कप में सिलेक्शन की बात खत्म हुई तो मैंने अपने खेल पर फोकस किया।