15 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए होगा भारतीय टीम का चयन, उससे पहले ऋषभ पंत ने कह दी इतनी बड़ी बात Image (Twitter)
9 अप्रैल। 15 अप्रैल को भारतीय चयनकर्ता वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं। ऐसे में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक खास बयान दिया है।
ऋषभ पंत ने कहा है कि यदि उनका चयन वर्ल्ड कप की टीम में होता है तो यह सपनों के सच होने जैसा होगा। गौरतलब है कि हर किसी की नजर इस बात पर है कि पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाएगा।
ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत ने कहा है कि वो भारतीय टीम के लिए मैच जीतने चाहते हैं। यदि उनका चयन वर्ल्ड कप की टीम में होता है तो यह उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।