Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS के दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर बोले, टी-20 वर्ल्ड कप को आईपीएल के ऊपर तरजीह मिलनी चाहिए 

सिडनी, 22 मई| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि आईपीएल को वर्ल्ड कप के ऊपर तरजीह नहीं दी जानी चाहिए। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे पहले 15 अप्रैल

Advertisement
IPL Trophy
IPL Trophy (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2020 • 09:57 PM

सिडनी, 22 मई| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि आईपीएल को वर्ल्ड कप के ऊपर तरजीह नहीं दी जानी चाहिए। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे पहले 15 अप्रैल तक और फिर अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है। अब बीसीसीआई इसे सितंबर से नवंबर के बीच में कराने पर विचार कर रही है लेकिन इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2020 • 09:57 PM

बॉर्डर ने एबीसी के ग्रैंडस्टैंड कैफे रेडियो प्रोग्राम पर कहा, "मैं इससे खुश नहीं हूं। स्थानीय टूर्नामेंट की तुलना में वर्ल्ड कप को तरजीह दी जानी चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप होता है तो आईपीएल नहीं होगा।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैं इस फैसले (टी-20 वर्ल्ड कप को आईपीएल से बदलने) पर सवाल उठाऊंगा। यह सिर्फ पैसे खींचने वाली चीज है, नहीं है क्या? टी-20 वर्ल्ड कप को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।"

बॉर्डर ने कहा कि अलग आईपीएल को टी-20 वर्ल्ड कप पर प्राथमिकता मिलती है तो यह बुरा उदाहरण होगा। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि पूर्ण सदस्यों को अपने खिलाड़ियों से आईपीएल में हिस्सा न लेने की बात कह देनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "आप दरवाज बंद कर दीजिए। आप जानते हैं कि भारत खेल को चला रहा है। अगर ऐसा होता है तो घरेलू बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने से रोक देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को अपनी चलाने देनी चाहिए। यह गलत रास्ता होगा।"

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने कहा था कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्थिति साफ नहीं है। वर्ल्ड कप के लिए इस साल के अंत मंि 16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया आना है।

कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई हैं और इसी कारण अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

रोबर्ट्स ने न्यूज कॉर्प से कहा, "इसे लेकर हमारे लिए स्थिति साफ नहीं है। लेकिन, जैसे ही स्थिति बेहतर होती है, आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या होगा।"
 

Advertisement

TAGS IPL 2020
Advertisement