सिडनी, 22 मई| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि आईपीएल को वर्ल्ड कप के ऊपर तरजीह नहीं दी जानी चाहिए। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे पहले 15 अप्रैल तक और फिर अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है। अब बीसीसीआई इसे सितंबर से नवंबर के बीच में कराने पर विचार कर रही है लेकिन इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है।
बॉर्डर ने एबीसी के ग्रैंडस्टैंड कैफे रेडियो प्रोग्राम पर कहा, "मैं इससे खुश नहीं हूं। स्थानीय टूर्नामेंट की तुलना में वर्ल्ड कप को तरजीह दी जानी चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप होता है तो आईपीएल नहीं होगा।"
उन्होंने कहा, "मैं इस फैसले (टी-20 वर्ल्ड कप को आईपीएल से बदलने) पर सवाल उठाऊंगा। यह सिर्फ पैसे खींचने वाली चीज है, नहीं है क्या? टी-20 वर्ल्ड कप को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।"