WTC Final: 'आज का खेल रद्द', दिनेश कार्तिक ने वसीम जाफर को इंग्लैंड से किया मैसेज
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले WTC फाइनल मुकाबले का मजा किरकिरा हो चुका है। साउथम्पटन में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में दिनेश कार्तिक को टैग कर एक
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले WTC फाइनल मुकाबले का मजा किरकिरा हो चुका है। साउथम्पटन में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में दिनेश कार्तिक को टैग कर एक मजेदार मीम शेयर करते हुए पूछा, 'देश जानना चाहता है कि साउथम्पटन में कब बारिश रुकेगी?'
दिनेश कार्तिक जो की इस वक्त कमेंटरी के लिए साउथम्पटन में मौजूद हैं उन्होंने वसीम जाफर के इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लगभग इस बात की पुष्टि कर दी है कि WTC फाइनल के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है। दिनेश कार्तिक ने ट्टीट पर रिएक्ट करते हुए एक मीम शेयर किया जिसपर लिखा था, 'शनिवार को आना'
Trending
#WTCFinal2021 https://t.co/TBBPDXRkV5 pic.twitter.com/GhrdpWGz5C
— DK (@DineshKarthik) June 18, 2021
मतलब साफ है कि दिनेश कार्तिक को भी इस वक्त साउथम्पटन में बारिश रुकने की उम्मीद नहीं है। वहीं दिनेश कार्तिक के ट्वीट के बाद वसीम जाफर ने एक और मीम शेयर किया जिसपर लिखा था, 'भाई अपडेट देते रहना हम ऑनलाइन हैं।' बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था लेकिन साउथम्पटन में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।
#WTCFinal https://t.co/cKBvo6TVlx pic.twitter.com/ZNeiliwb28
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 18, 2021
हालांकि मैच में खलल पड़ने की वजह से दिन के खेल में जो ओवर जाया होंगे उसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दूसरे दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। वहीं इस टेस्ट मैच के पांचवे दिन जमकर बारिश हो सकती है।