WTC Final: आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोगों ने गौतम गंभीर को बना दिया WTC का हीरो
World Test Championship 2021 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून यानी कल से साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होने जा रहा है।
World Test Championship 2021 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून यानी कल से साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होने जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भविष्यवाणी की है।
गौतम गंभीर ने आजतक के एक शो में कहा, 'एक मैच में ही फेवरेट की भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड को थोड़ा फायदा हो सकता है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेले हैं और श्रृंखला भी जीती है।' मालूम हो कि बीते दिनों गौतम गंभीर अपनी भविष्यवाणी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे।
Trending
गौतम गंभीर जो भी बोलते थे उसका उल्टा ही होता था जिसके बाद यूजर्स उन्हें पनौती तक कहकर ट्रोल करते थे। ऐसे में हो ना हो गौतम गंभीर की इस भविष्यवाणी से भारतीय फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर जरूर दौड़ जाएगी। साउथहैंपटन के मैदान पर फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
Means India Definitely going to Won
— Ravindra Reddy Namala (@ravindra_namala) June 17, 2021
Chalo bhai mithayi bhato Jeet ka Jashan shuru karo
— Rahul Singh (@RahulSinggghhh) June 17, 2021
That tweet made our #WTCFinal abb toh barish aaye toofan aaye #TeamIndia hi jeetegi
— Virat Troops (@ViratTroops) June 17, 2021
Gambhir still playing valuable innings for India
— Mayur (@_Mayur__7781) June 17, 2021
फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्या रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, हनुमा विहारी।