भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी पर होंगी लेकिन उनकी राह वहां भी आसान नहीं होने वाली है। वहीं, नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 का पॉइंट्स टेबल भी दिलचस्प हो गया है।
इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर ही काबिज है। कंगारू टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है। इस समय पैट कमिंस की टीम पहले स्थान पर ही काबिज है लेकिन उनका जीत प्रतिशत 75.56 से घटकर 70.83 फीसदी हो गया है ऐसे में उन्हें इस सीरीज में किसी भी हालत में एक जीत की तलाश होगी।
वहीं, अगर भारत की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 58.93% अंकों से बढ़कर 61.67 प्रतिशत हो गया है और अब भारत तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका (53.33) से काफी आगे निकलता दिख रहा है। ऐसे में जिस तरह से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत हुई है उसे देखकर ऐसा लगता है कि भारत लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलता दिखेगा।