इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 277 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने दूसरी पारी में बल्ले से शानदार खेल दिखाया और सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने अर्द्धशतक तो जो रूट ने शतक लगाकर इस बड़ी जीत को अंज़ाम दिया।
इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया है। इतना ही नहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 अंक तालिका में भी इंग्लिश टीम ने अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद इंग्लिश टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है।
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सर्कल 2021-23 में 13 मैचों में केवल 30 अंक हासिल कर पाई है। दूसरी ओर कीवी टीम का अंक प्रतिशत 33.33% है और इस बार अपने खिताब का बचाव करने के लिए लगभग वो रेस से बाहर दिख रहे हैं और केन विलियमसन की टीम सातवें स्थान पर है।
