Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC Final: भारत का रास्ता हुआ साफ, इंग्लैंड के जीतने पर भी फाइनल की दौड़ से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया

World Test Championship: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर इंग्लैंड चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत को हरा भी दे तब भी ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma March 03, 2021 • 13:04 PM
Cricket Image for World Test Championship Final Australia Might Not Qualify For Wtc Final Because Of
Cricket Image for World Test Championship Final Australia Might Not Qualify For Wtc Final Because Of (Image Source: Google)
Advertisement

World Test Championship: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर इंग्लैंड भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला था लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार अगर इंग्लैंड चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत को हरा भी दे तब भी ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकता है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक आईसीसी क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की गई फॉर्मल शिकायत पर नजर डाल रहा है। दरअसल इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका जाकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी लेकिन कोविड का हवाला देकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह दौरा टाल दिया था। 

Trending


ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह टेस्ट सीरीज भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण थी। आईसीसी में सीए के खिलाफ फॉर्मल शिकायत दर्ज हो चुकी है। अब अगर ICC ऑस्ट्रेलिया के अंक कम करने का फैसला करता है, तो WTC के फाइनल की दौड़ से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा भले ही इंग्लैंड भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट जीत भी जाए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी द्वारा निर्धारित समय सीमा को पूरा करने के लिए इस सप्ताह के अंत तक का समय दिया गया है ताकि यह सूचित किया जा सके कि इस मामले को अच्छी विश्वास वार्ता के माध्यम से हल किया गया है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement