वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो चुकी है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को भी झटका लगा है लेकिन अभी भी वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि भारतीय टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, इन दोनों के अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम भी फाइनल की रेस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती है।
न्यूज़ीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लैंड पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन इंग्लैंड को शायद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से इतना प्यार नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने WTC को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।
स्टोक्स ने WTC को लेकर कहा है कि उन्हें ये फॉर्मैट समझ में नहीं आ रहा है और वो इसीलिए इस चैंपियनशिप पर इतना ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट से पहले BBC से बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि उन्होंने कभी WTC के बारे में सोचा हो। स्टोक्स ने कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप थोड़ी उलझन भरी है। मैं इस पर ध्यान नहीं देता। लंबे समय तक, अगर आप वाकई अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, आपको मनचाहे नतीजे मिल रहे हैं, तो आप खुद को फ़ाइनल और मिक्स में पाएंगे।"