WTC Final 2023-25: पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी बाहर करके एक बार फिर से 140 करोड़ दिल तोड़ दिए हैं।
भारतीय टीम को फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट में हराना लाज़मी था लेकिन ऐसा ना हो सका और ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार क्वालीफाई कर लिया। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका की तस्वीर साफ हो चुकी है और साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया भिड़ता हुआ नजर आएगा।
सिडनी में हार ने तीसरे स्थान पर भारत के अंक PCT को 52.77 से घटाकर 50.00 कर दिया है और ये इस चक्र में टीम इंडिया की आठवीं हार है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने इस संस्करण में अपनी 11वीं जीत दर्ज की, जिससे अंक प्रतिशत 61.45 से बढ़कर 63.72 हो गया। अब 2023 में ओवल में भारत को हराकर पिछला WTC फाइनल जीतने के बाद, पैट कमिंस की टीम इस साल 11-15 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में होने वाले WTC 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।