Advertisement

WTC Final: क्या टीम इंडिया को मिल जाएगा फाइनल का टिकट ? इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद कुछ ऐसे हैं समीकरण

भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड 317 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

Advertisement
Cricket Image for WTC FInal: क्या टीम इंडिया को मिल जाएगा फाइनल का टिकट ? इंग्लैंड के खिलाफ जीत के
Cricket Image for WTC FInal: क्या टीम इंडिया को मिल जाएगा फाइनल का टिकट ? इंग्लैंड के खिलाफ जीत के (Team India, Image Credit: BCCI)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 16, 2021 • 03:11 PM

भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड 317 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। भारत के लिए ये टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी और अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 16, 2021 • 03:11 PM

इस टेस्ट मैच में जीतने के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। अब भारत को न्यूज़ीलैंड के साथ फाइनल खेलने के लिए आने वाले दोनों टेस्ट मैचों में से एक में जीत हासिल करना जरूरी होगा और इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि यहां से इंग्लैंड दो में से कोई भी टेस्ट मैच ना जीत पाए।

Trending

अगर इंग्लैंड आगामी दो टेस्ट मैचों में से एक भी टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाता है तो भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दो टेस्ट मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ भी भारत का काम कर सकता है। लेकिन अगर ये टेस्ट सीरीज 2-2 से या 1-1 से ड्रॉ रहती है, जिसका होना थोड़ा मुश्किल नजर आता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और भारत-इंग्लैंड बाहर हो जाएंगे।

इसके अलावा इंग्लैंड की बात करें तो उनका फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें भारत को आने वाले दोनों मुकाबलों में हराना जरूरी होगा। अगर एक मैच ड्रॉ हुआ और एक में इंग्लैंड जीता तो ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर जाएगा। ऐसे में आने वाले दोनों टेस्ट मैचों में काफी मज़ा आने वाला है।

Advertisement

Advertisement