भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड 317 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। भारत के लिए ये टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी और अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।
इस टेस्ट मैच में जीतने के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। अब भारत को न्यूज़ीलैंड के साथ फाइनल खेलने के लिए आने वाले दोनों टेस्ट मैचों में से एक में जीत हासिल करना जरूरी होगा और इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि यहां से इंग्लैंड दो में से कोई भी टेस्ट मैच ना जीत पाए।
अगर इंग्लैंड आगामी दो टेस्ट मैचों में से एक भी टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाता है तो भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दो टेस्ट मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ भी भारत का काम कर सकता है। लेकिन अगर ये टेस्ट सीरीज 2-2 से या 1-1 से ड्रॉ रहती है, जिसका होना थोड़ा मुश्किल नजर आता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और भारत-इंग्लैंड बाहर हो जाएंगे।
India need 1 win and 1 draw to reach the final
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #Worldtestchampionship #newzealandcricket #ausvind #australiacricket #aussie #indiancricket #teamindia #english #englandcricket pic.twitter.com/Evf7MKbu5Y