विराट कोहली पर चौथे टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा, नहीं कर पाए बल्लेबाजी का अभ्यास
23 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE) भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उस दौरान कयास लगने लगे थे कि
23 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE) भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उस दौरान कयास लगने लगे थे कि विराट कोहली शायद फिर मैदान पर नहीं उतर सके।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
Trending
लेकिन विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने आए। हालांकि विराट कोहली कोई कमाल नहीं पाए और केवल 6 रन ही बना पाए थे। लेकिन कंधे में लगी चोट के कारण क्रिकेट फैन्स के बीच इस बात को लेकर बहस होने लगी कि क्या कोहली को लगी चोट उतनी गंभीर तो नहीं है जिसके कारण कोहली को चौथे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़े।
OMG क्या कोहली चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएगे, वजह का हुआ खुलासा..►
25 मार्च को धर्मशाला में चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है ऐसे में दोनों टीम कड़ा अभ्यास कर रही है। कोहली को लेकर एक बड़ी खबर आई है जिससे क्रिकेट फैन्स चिंता में पड़ा गए हैं।
खबर ये है कि धर्मशाला में भारतीय टीम फाइनल टेस्ट मैच के लिए कड़ी अभ्यास कर रह है। लेकिन विराट कोहली अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए हैं। जिससे कहा जा रहा है कि कोहली के दाये कंधे की चोट की वजह से उन्होंने अभ्यास नहीं किया। कोहली ने अभ्यास सत्र में सिर्फ वार्म अप कर पाए हैं। चौथे टेस्ट मैच से बाहर होगा दिग्गज स्पिन गेंदबाज, क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर
कोहली धर्मशाला के मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान अपने दाये कंधे पर पट्टी बांधे हुए दिखाई पड़े हैं। जिससे ये संदेह क्रिकेट फैन्स के बीच में फैल रही है कि अभी भी कोहली के कंधे पर लगा चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड ने विराट कोहली को दबाव में पहुंचाने के लिए चली ये खास चाल
हालांकि शुक्रवार को भी भारतीय टीम अभ्यास करने वाला है ऐसे में अब देखना होगा कि शुक्रवार को क्या कोहली अभ्यासल सत्र में पूरी तरह से भाग ले पाते हैं या नहीं। वैसे कोहली फाइटर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं और वो किसी भी हाल में निर्णायक टेस्ट मैच खेलना चाहेगें।