‘बेन स्टोक्स को नज़रअंदाज़ करना बेवकूफ़ी होगी’ इंग्लैंड वनडे टीम के नए कप्तान को लेकर मैनेजिंग डायरे (Image Source: AFP)
इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की (Rob Key) का मानना है कि वनडे टीम में नई जान फूंकने के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को कप्तान बनाने पर विचार नहीं करना मूर्खता होगी।
बता दें 2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम लीग स्टेज में बिना एक मैच जीते ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी।
33 साल के स्टोक्स ने इंग्लैंड को वनडे औऱ टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। इस फॉर्मेट से संन्यास वापस लेकर वह यह टूर्नामेंट खेल थे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के संकेत दिए थे, लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगने से उनकी उम्मीदें खत्म हो गई।