David Warner (Twitter)
नई दिल्ली, 21 जून| ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनकी और भारतीय टीम के आमने-सामने होने पर ऐसी कोई वजह नहीं होगी कि उनकी टीम विराट कोहली को निशाना बनाए। भारत को इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। गाबा, एडिलेड ओवल, एमसीजी और एससीजी में दोनों टीमों को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने हाल ही में कहा था कि वह कोहली के साथ छींटाकशी में नहीं पड़ेंगे। अब वॉर्नर ने भी ऐसी ही बात कही है।
वॉर्नर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे आप पंगा नहीं ले सकते, उनसे पंगा लेना उल्टे आप के लिए ही समस्या बन सकता है।"
वॉर्नर ने साथ ही बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलने के बारे में भी बात की।