Advertisement

आक्रामक और सकारात्मक कप्तानी करुंगा-क्लार्क

चोटिल माइकल क्लार्क की जगह कप्तान बने हरफनमौला स्टीव स्मिथ ने आज कहा

Advertisement
steven smith
steven smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 23, 2015 • 10:46 AM

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 15 Dec 2014 14:27:48
ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । चोटिल माइकल क्लार्क की जगह कप्तान बने हरफनमौला स्टीव स्मिथ ने आज कहा कि वह काफी रोमांचित हैं और भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में आक्रामक और सकारात्मक कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 18 महीने मेरे और टीम के लिये काफी तूफानी रहे और इतनी जल्दी कप्तानी मिलना काफी रोमांचक है। मैने हमेशा से इसका सपना देखा है।’’

स्मिथ 25 बरस और 195 दिन की उम्र में किम ह्यूज के बाद सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बन गए हैं। ह्यूज 1979 में 25 बरस और 57 दिन की उम्र में कप्तान बने थे। वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं। इयान क्रेग ने 1958 में जब कप्तानी संभाली थी तब वह सिर्फ 22 साल के थे।

स्मिथ ने कहा, ‘‘ मैने टीम से कहा है कि मेरा रणनीति में बदलाव का कोई इरादा नहीं है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी तरह आक्रामक तथा सकारात्मक खेलते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैदान पर हम विपक्षी टीम के दोस्त नहीं है। हम आक्रामक और सकारात्मक होकर मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। हमने ऐसा किया है और इस रणनीति को बदलने का मेरा कोई इरादा नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें क्लार्क का पूरा समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैने सुबह माइकल से बात की। उसने मुझे मैसेज भेजकर कहा कि जब समय हो तो मुझसे बात करना। मैने उसे फोन किया और उसे मुझ पर गर्व है। उसे खुशी है कि मैं कप्तानी कर रहा हूं।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 23, 2015 • 10:46 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement