Advertisement

विराट कोहली का विकेट लेना चाहता है पाकिस्तान का यह गेंदबाज,लेकिन इस बार टूटा सपना

7 सितंबर (CRICKETNMORE)| संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किए गए हसन अली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं। हसन को इस बात की

Advertisement
हसन अली
हसन अली (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2018 • 02:43 PM

7 सितंबर (CRICKETNMORE)| संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किए गए हसन अली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं। हसन को इस बात की निराशा है कि कोहली एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2018 • 02:43 PM

उल्लेखनीय है कि एशिया कप के लिए कोहली को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। भारत का सामना 19 सितम्बर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

Trending

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को मात देने वाली पाकिस्तान टीम के लिए हसन ने तीन विकेट लिए थे। हालांकि, वह कोहली का विकेट नहीं ले पाए और उनकी यह इच्छा एशिया कप में भी पूरी नहीं हो पाएगी। इस कारण हसन थोड़े निराश हैं। 

हसन ने कहा, "एक युवा खिलाड़ी के तौर पर हर कोई कोहली का विकेट लेना चाहता है। दुर्भाग्य की बात है कि वह एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं। अगली बार जब हम प्रतिस्पर्धा करेंगे, तो निश्चित तौर पर मैं उनका विकेट लेना चाहूंगा।"

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मीडिया से बातचीत में हसन ने कहा, "कोहली एक बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं। हर कोई जानता है कि वह मैच के विजेता हैं। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद भारत एक अच्छी टीम है। इसमें कई अच्छे खिलाड़ी शामिल हैं। हमारे लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि जिस प्रकार कोहली दबाव को संभालते हैं वैसा उनके स्थान पर आने वाला कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर सकता।"
 

Advertisement

Advertisement