Advertisement

केविन पीटरसन ने कहा,बेन स्टोक्स की जगह ये खिलाड़ी होना चाहिए था ENG का कार्यवाहक कप्तान

लंदन, 8 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नियमित कप्तान जो रूट की गैर मौजूदगी में कप्तानी के लिए बेहतर पसंद होते।  रूट की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के आलराउंडर बेन...

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2020 • 10:08 AM

लंदन, 8 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नियमित कप्तान जो रूट की गैर मौजूदगी में कप्तानी के लिए बेहतर पसंद होते। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2020 • 10:08 AM

रूट की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से एजेस बाउल पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। रूट अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगे।

Trending

बेटवे ने पीटरसन के हवाले से कहा, " जोए रूट की जगह मैं बेन स्टोक्स को कार्यवाहक कप्तान नहीं चुनता। मैं जोस बटलर को चुनता। स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके बारे में मैं पहले चर्चा कर चुका हूं। वह दर्शकों को पसंद करते हैं। वह परिस्थितियों में खुद को साबित करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके अंदर काफी ऊर्जा है।"

उन्होंने कहा, " यह परिस्थिति चुनौतीपूर्ण होगी। लेकिन ऊर्जा नहीं होगी। यह कुछ ऐसा है जो खिलाड़ियों को खुद के लिए उत्पन्न करना होगा। वह टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं। क्या सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हमेशा कप्तान के रूप में सबसे अच्छा विकल्प होता है? मुझे यकीन नहीं है।"
 

Advertisement

Advertisement